लखनऊ।
25 सितम्बर दिन रविवार को इंडेविन
समूह द्वारा न्यूज़ पोर्टल-इंडेविन न्यूज का शुभारंभ किया
गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडेविन
टाइम्स के संरक्षक डॉ
रितेश मिश्रा ने की।इस कार्यक्रम
के मुख्य संयोजक इंडेविन चीफ शुभम त्रिवेदी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
अखिलेश रंजन त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि इंडेविन कनेक्ट के मुख्य संरक्षक
सदस्य डॉ विनोद गुप्ता,
प्रबंध संपादक अंशुमान पाण्डेय, वरिष्ठ संपादक आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी,
विशिष्ट अतिथि एस एन अग्निहोत्री,
सतीश कुमार त्रिवेदी, सुशील त्रिवेदी, विकास मिश्रा, ब्यूरो चीफ प्रिंस सिंह मथारू, ब्यूरो चीफ एवं कानूनी सलाहकार एस आर यादव,
ब्यूरो चीफ इलाहाबाद राम अनुज यादव, इंडेविन टाइम्स के पदाधिकारी अनुपम
त्रिवेदी, प्रांजुल त्रिवेदी, संजय दीक्षित, संजय सिंह, रवि शंकर मौर्या, शिवम शर्मा, सर्वेश गुप्ता,रंगीलाल राजभर, गोपेन्द्र कुमार गौड़, डी एन कटियार,
सोनू पाल, वतन शुक्ल, क्षितिज, सुरेश कश्यप व रजनीश पांडेय
आदि उपस्थित रहे।
डॉ विनोद
कुमार
गुप्ता
बने
इंडेविन
सोशल
वेलफेयर
एसोसिएशन
के
प्रथम
लाइफटाइम
मेंबर।
इंडेविन समूह के सामजिक संगठन
आईएसडब्लूए में इंडेविन कनेक्ट के मुख्य संरक्षक
सदस्य डॉ विनोद कुमार
गुप्ता को प्रथम लाइफटाइम
मेंबर बनने पर सभी सदस्यों
की ओर से शुभकामनायें
दी गयीं। साथ ही इंडेविन टाइम्स
के संरक्षक डॉ रितेश मिश्रा
के द्वारा विशेष स्मृति चिन्ह व लाइफटाइम मेम्बरशिप
सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इंडेविन चीफ
की
ओर
से
क्षितिज
को
उपहार
स्वरूप
मोटरसाइकिल
भेंट
की
गई।
इंडेविन चीफ शुभम त्रिवेदी के द्वारा क्षितिज
को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु उपहार स्वरूप मोटरसाइकिल भेंट की गई। साथ
ही इंडेविन टीम के सदस्यों को
प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह
देकर सम्मानित किया गया।
![]() |
Indevin Group, Shubham Trivedi, Lucknow |
#shubhamtrivedi #shubham #shubhamindevin #indevin #indevinlucknow #lucknow #indevingroup #indevintimes #indevinnews #indevinmedia #indevinsocialwelfareassociation #iswa #indevinconnect
No comments:
Post a Comment